शिक्षा मंत्री धमेन्द्र प्रधान सौ दिन के पढ़े भारत अभियान का आज शुभारंभ करेंगे
नई दिल्ली :- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेन्द्र प्रधान आज से सौ दिन के अभियान – पढ़े भारत का शुभारंभ करेंगे।
इस अभियान मे बच्चों ,शिक्षकों, अभिभावकों, समुदाय और शैक्षिक प्रशासन सहित सब हितधारकों को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर शामिल किया जायेगा। इसका उददेश्य विद्यार्थियों के सीखने के स्तर में सुधार लाना है। अभियान के तहत बच्चों में रचनात्मकता, विवेचनात्मकता, शब्दावली और मौखिक तथा लिखित रूप से अभिव्यक्ति की योग्यता विकसित की जायेगी। इसे बच्चों को अपनी परिस्थितियों और वास्तविक जीवन की सच्चाईयों को समझने में मदद मिलेगी।
बाल बाटिका के स्तर से लेकर 8वीं कक्षा तक के बच्चों को इस अभियान से जोड़ा जायेगा। इस दौरान पढ़ाई को रूचिकर और आनंदमय बनाने पर ध्यान केन्द्रित करते हुए प्रत्येक समूह के लिए प्रति सप्ताह एक कार्यक्रम तैयार किया गया है।
बच्चे इसे शिक्षकों, माता-पिता, भाई- बहन या परिवार के अन्य सदस्यों की सहायता से कर सकेंगे। यह अभियान अगले वर्ष दस अप्रैल तक आयोजित किया जायेगा।
