गृह मंत्री अमित शाह ने केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों के सदस्‍यों के लिए ‘आयुष्‍मान सी.ए.पी.एफ.’ स्‍कीम के अंतर्गत हेल्‍थ कार्ड जारी किया

नई दिल्ली :- गृह मंत्री अमित शाह ने कल नई दिल्‍ली में केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों के सदस्‍यों के लिए ‘आयुष्‍मान सी.ए.पी.एफ.’ स्‍कीम के अंतर्गत हेल्‍थ कार्ड जारी किया।

उन्‍होंने एक जवान को आयुष्‍मान कार्ड प्रदान कर इस स्‍कीम का शुभारम्‍भ किया। शाह ने राष्‍ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक को ‘आयुष्‍मान सी.ए.पी.एफ.’ स्‍कीम हेल्‍थ कार्ड भी सौंपे ताकि एन.एस.जी. कार्मिकों में उन्‍हें वितरित किए जा सकें।

इस अवसर पर शाह ने कहा कि केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों को निश्चिंत होकर देश की सुरक्षा करनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी सरकार उनके परिवारों की देखभाल करेगी।

गृह मंत्री ने कहा कि यह स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम 7 केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों के सभी सेवारत कार्मिकों और उनके आश्रितों के लिए शुरू किया गया है।

केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों के सदस्‍यों के लिए हेल्‍थ कार्डों का वितरण धन्‍वंतरि पूजा के अवसर पर शुरू किया गया।  ये कार्ड सभी केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों में वितरित किए जाएंगे। इस बारे में ब्‍योरा दैनिक आधार पर गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा।