केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने स्‍वदेशी विमान वाहक पोत विक्रांत के समुद्री परीक्षणों की प्रगति की समीक्षा की

केन्‍द्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानन्‍द सोनोवाल ने कल स्‍वदेशी विमानवाहक पोत विक्रांत के समुद्री परीक्षणों की प्रगति की समीक्षा की।

भारतीय नौसेना के नेवल डिजाइन महानिदेशालय द्वारा डिजाइन किया गया पोत विक्रांत कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड से निर्मित किया जा रहा है। पोत का दूसरा परीक्षण 24 अक्‍तूबर से शुरू हुआ। भारतीय नौसेना ने बताया कि पोत के समुद्री परीक्षणों का दूसरा चरण चल रहा है।

सोनोवाल ने अप्रैल 2022 में समय से पोत की आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयासों के लिए कोच्चि शिपयार्ड की सराहना की। आजादी का अमृत महोत्‍सव के समापन अवसर पर अगस्‍त 2022 में इसे भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा।

इसके साथ ही भारत विमान वाहक पोत स्‍वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित करने की क्षमता वाले चुने हुए देशों में शामिल हो जाएगा। यह मेक इन इंडिया अभियान को गति देने के सरकार के प्रयासों का प्रमाण होगा।