राष्‍ट्रीय अंतरधार्मिक सम्‍मेलन सभी धर्म और संप्रदाय के विचारों को एक साथ लाने का एक मंच–नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि आज राष्‍ट्रीय अंतर धार्मिक सम्‍मेलन सभी धर्म और संप्रदाय के विचारों को एक साथ लाने का एक मंच है।

उन्‍होंने कहा कि भारतीय समाज का मूल्‍यों पर आधारित जीवन शैली है जिसमें विभिन्‍न धर्म शामिल हैं। वे कल नागपुर में एक मीडिया समूह द्वारा आयोजित सम्‍मेलन में बोल रहे थे।

इस सम्‍मेलन में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्‍थापक गुरू श्री श्री रवि शंकर, पतंजलि योगपीठ के स्‍वामी रामदेव, आचार्य लोकेश मुनि, मुंबई के आर्कबिशव कार्डिनल ओसवाल्‍ड ग्रेसियस, हाजी सैय्यद सलमान चिश्‍ती, भिक्‍कू संघसेना सहित कई धार्मिक संगठनों के लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर सांप्रदायिक सद्भाव और भारत की भूमिका के लिए वैश्विक चुनौतियां विषयक संगोष्‍ठी को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि सभी धर्मों के अलग अलग संप्रदाय हो सकते हैं लेकिन वे सहिष्‍णु और समावेशी हैं।