यूजीसी ने बैचलर ऑफ सोवा रिग्‍पा मेडिसिन एंड सर्जरी को विशेष डिग्री के रूप में मान्‍यता देने की अधिसूचना जारी की

नई दिल्ली :- विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग ने बैचलर ऑफ सोवा रिग्‍पा मेडिसिन एंड सर्जरी -बीएसआरएमएस को विशेष डिग्री के रूप में मान्‍यता देने की अधिसूचना जारी कर दी है।

इस डिग्री की अवधि कम से कम पांच वर्ष रखी गई है। इसमें प्रवेश की योग्‍यता प्‍लस टू होगी।

सोवा रिग्‍पा हिमालयी क्षेत्र में पारम्‍परिक और प्रसिद्ध चिकित्‍सा प्रणाली है। इस अधिसूचना के बाद कोई भी विश्‍वविद्यालय अपने कालेज में बीएसआरएमएस की डिग्री दे सकता है।