वित्‍तमंत्री सीतारामण ने विश्‍व बैंक के अध्‍यक्ष के साथ वॉशिंगटन में बैठक की, प्रभावी पर्यावरण योजनाओं के लिए सहायता राशि बढाने पर बल

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वाशिंगटन में विश्‍व बैंक के अ‍ध्‍यक्ष डेविड मैलपास के साथ हुई बैठक में जलवायु परिवर्तन पर भारत के प्रयासों की जानकारी दी।

विश्‍व बैंक के वक्‍तव्‍य में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने प्रभावी योजनाएं बनाने के लिए जलवायु कोष बढाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि यह कोष निर्धारित अंशदान और विकास लक्ष्‍यों के अनुसार होना चाहिए।

मैलपास ने कहा कि अन्‍तर्राष्‍ट्रीय वित्‍त निगम और बहुआयामी निवेश गारंटी एजेन्‍सी जैसी संस्‍थाओं को भारत के लिस अधिक सहायता देनाी चाहिए।

उन्‍होंने कोविड टीकाकरण अभियान की सफलता पर सीतारमन को बधाई दी और वैक्‍सीन के निर्माण तथा वितरण के लिए भारत के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया।