उत्तर प्रदेश में मंत्रिपरिषद का विस्तार, पंजाब में मुख्यमंत्री के मंत्रिमंडल में 15 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई

उत्‍तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व वाली मंत्रिपरिषद का विस्‍तार किया गया। जितिन प्रसाद सहित सात नए चेहरे मंत्रिपरिषद में शामिल किए गये।

राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल ने लखनऊ में राजभवन में शाम को नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री और मंत्रिमंडल के अन्‍य सदस्‍य भी मौजूद थे।

अब उत्‍तर प्रदेश सरकार में साठ मंत्री हैं जिनमें 24 कैबिनेट मंत्री, नौ राज्‍य मंत्री-स्‍वतंत्र प्रभार और 27 राज्‍यमंत्री हैं।

योगी  सरकार की मंत्रिपरिषद  का यह दूसरा विस्‍तार है। इससे पहले अगस्‍त 2019 में मंत्रिपरिषद में नए मंत्री शामिल किए गये थे। योगी सरकार का गठन 19 मार्च 2017 को हुआ था।

राज्‍य के विधानसभा चुनावों से पहले इस मंत्रिपरिषद विस्‍तार को महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है।

पंजाब में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की नई मंत्रीपरिषद में 15 कांग्रेस विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने चंडीगढ़ में पंजाब राजभवन में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओ.पी. सोनी ने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री के साथ ही शपथ ली थी।