NATIONAL उत्तर प्रदेश दस करोड़ से अधिक कोरोनारोधी टीके लगाने वाला देश का पहला राज्य बना September 26, 2021 anil pusadkar नई दिल्ली उत्तर प्रदेश दस करोड़ से अधिक कोरोनारोधी टीके लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अबतक 10 करोड़ 36 हजार 235 टीके लगाये जा चुके हैं। प्रदेश में कोरोना की जांच भी अन्य सभी राज्यो से अधिक की गई है।