सी.बी.आई. ने जे.ई.ई. मेन्स परीक्षा – 2021 में गड़बड़ी के आरोपों में सात लोगों को गिरफ्तार किया
नई दिल्ली :- केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सी.बी.आई. ने जे.ई.ई.-मेन्स परीक्षा में अनियमितताओं के आरोपों की जांच के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें निजी कंपनी के दो निदेशक, चार कर्मचारी और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
इससे पहले, ब्यूरो ने परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में निजी कंपनी और अन्य के नाम मुकदमा दर्ज किया था। कंपनी और उसके निदेशक पर जे.ई.ई.-मेन्स की ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप है।
हरियाणा में, सोनीपत के परीक्षा केंद्र के जरिये यह गड़बड़ी की जा रही थी। आरोप है कि प्रवेश मिलने पर विद्यार्थियों से 12 से 15 लाख रुपये की राशि ली जानी थी।
सुरक्षा के रूप में इन विद्यार्थियों के 10वीं और 12वीं के अंक पत्र और पोस्ट डेटिड चैक जमा कराए गए थे।
दिल्ली और एनसीआर, पुणे, जमशेदपुर और बंगलुरु सहित 19 स्थानों पर छापे डाले गए, जिनमें 25 लेपटॉप, 7 कम्प्यूटर, 30 पोस्ट डेटिड चैक और बडी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।