उच्‍चतम न्‍यायालय ने केरल सरकार के 11वीं परीक्षा कराने के आदेश पर रोक लगायी

उच्‍चतम न्‍यायालय ने 11वीं कक्षा की परीक्षा कराने के केरल सरकार के फैसले पर रोक लगा दी है। राज्‍य में रोजाना संक्रमित लोगों की बड़ी संख्‍या को देखते हुए न्‍यायालय ने यह आदेश दिया।

राज्‍य के सामान्‍य शिक्षा विभाग ने 5 सितंबर से कक्षा 11 की परीक्षा ऑफलाइन कराने का फैसला किया था।

अभिभावकों और विद्यार्थियों के लिए अदालत का फैसला बडी राहत लेकर आया है जो महामारी के बीच ऑफलाइन परीक्षा के आयोजन से चिंतित थे।

न्‍यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर की पीठ ने महामारी को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा पर विचार नहीं करने के लिए सरकार की आलोचना की।

न्‍यायालय ने इस तथ्‍य पर बल दिया कि महामारी के बीच 27 सितम्‍बर तक होने वाली ऑफलाइन परीक्षा में करीब तीन लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।