STATE कांकेर में शासकीय बीएड कॉलेज संचालन की अनुमति August 29, 2021 anil pusadkar छत्तीसगढ़ रायपुर :- राज्य शासन द्वारा जिला उत्तर बस्तर कांकेर में शासकीय शिक्षा महाविद्यालय (बीएड) के संचालन की अनुमति प्रदान की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मंत्रालय से इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है।