वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय की आजादी का अमृत महोत्‍सव मनाने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना

नई दिल्ली :- वाणिज्‍य और उद्योग राज्‍य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोगों से आग्रह किया है कि वे देश को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए स्‍वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों से प्रेरणा लें।

उन्‍होंने कहा कि वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्‍सव मनाने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है। पटेल ने बताया कि 35 निर्यात संवर्धन कार्यक्रम, वाणिज्‍य उत्‍सव और निर्यात संवर्धन सम्‍मेलन आयोजित किये जायेंगे तथा विशेष आर्थिक क्षेत्रों को स्‍वच्‍छ और हरित बनाने के लिए एक अभियान चलाया जायेगा।

उन्‍होंने बताया कि उनका मंत्रालय, घरेलू उद्योगों के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए वचनबद्ध है। पटेल ने बताया कि सरकार ने भारत को विनिर्माण और निर्यात केन्‍द्र बनाने के लिए उत्‍पादन से जुड़ी प्रोत्‍साहन योजना लागू की है।

उन्‍होंने बताया कि सरकार औद्योगिक गलियारों के लिए नीति बनाने की दिशा में काम कर रही है और ऐसे 11 गलियारे बनाये जायेंगे। राज्‍य मंत्री ने बताया कि भारत औद्योगिक भूमि बैंक, उद्योग लगाने में निवेशकों की सहायता करेगा।