रक्षामंत्री नई दिल्‍ली से वर्चुअल माध्‍यम से विभिन्‍न प्रमुख आयोजनों का औपचारिक शुभारंभ करेंगे

नई दिल्ली :- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज नई दिल्‍ली से वर्चुअल माध्‍यम से विभिन्‍न प्रमुख आयोजनों का औपचारिक शुभारंभ करेंगे।

देश में भारत की स्‍वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्‍सव के अवसर पर सशस्‍त्र और रक्षा मंत्रालय के विभिन्‍न संगठन देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों में विभिन्‍न स्‍थानों पर राष्‍ट्रध्‍वज फहराना, प्रतिमाओं को स्‍वच्‍छ बनाना आदि शामिल है।

सीमा सडक संगठन, देश के 75 महत्‍वपूर्ण दर्रों और स्‍थानों पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराएगा। इस संगठन के 75 दल आज देश के दूर-दराज के स्‍थानों पर रवाना होंगे।

इन में से सबसे अधिक प्रमुख उमलिंगा दर्रा है जो कि पूर्वी लद्दाख में 19 हजार तीन सौ फुट की ऊंचाई पर विश्‍व में सबसे ऊंची वाहन चलाने लायक सडक है।

विदेशों के अलावा, अटल सुरंग, रोहतांग और उत्‍तर पूर्व में ढोला सादिया पुल पर भी तिरंगा फहराया जाएगा।