अंतर्राष्‍ट्रीय युवा दिवस 2021 के अवसर पर युवा कार्य और खेल मंत्री ने 22 राष्‍ट्रीय युवा पुरस्‍कार प्रदान किए

नई दिल्ली :- युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज 22 राष्‍ट्रीय युवा पुरस्‍कार प्रदान किए। अंतर्राष्‍ट्रीय युवा दिवस 2021 के अवसर पर ठाकुर ने युवा तथा राष्‍ट्रीय विकास और समाज सेवी संगठनों को 2017-18 के लिए 14 और 2018-19 के लिए 8 पुरस्‍कार दिए।

इस अवसर पर ठाकुर ने पुरस्‍कार विजेताओं और युवाओं से सच्‍ची भावना के साथ उच्‍च-आकांक्षाओं को हासिल करने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि इससे प्रधानमंत्री की आत्‍मनिर्भर भारत की परिकल्‍पना साकार करने में तेजी आएगी।

ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा लाई गई प्रौद्योगिकियों से लोकतांत्रिक आर्थिक पहुंच का रास्‍ता साफ हो गया है।

ठाकुर ने कहा है कि राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार चयन समिति पेरालम्पिक में खिलाडियों के प्रदर्शन पर भी विचार करेगी।

आज मीडिया से बातचीत में ठाकुर ने कहा कि सरकार ने चयन समिति का पहले ही गठन कर दिया है लेकिन सर्वश्रेष्‍ठ खिलाडियों को पुरस्‍कृत करने के लिए चयन प्रक्रिया को पेरालम्पिक आयोजित होने तक इंतजार करना पड़ेगा।

अनुराग ठाकुर ने पेरालम्पिक खेलों में भारतीय दल के अच्‍छे प्रदर्शन की कामना की।