प्रधानमंत्री कल साढ़े बारह बजे आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद में शामिल होंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल साढ़े बारह बजे आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद में शामिल होंगे। मोदी दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की लाभार्थी महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों और सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों के साथ बातचीत करेंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री कृषि आजीविकाओं के सार्वभौमिकरण पर पुस्तक का विमोचन करेंगे। इस पुस्तक में देशभर के महिला स्वसहायता समूहों की सदस्यों की सफलता की गाथाएं शामिल की गई हैं।
मोदी चार लाख से अधिक स्वसहायता समूहों के लिए 16 अरब 25 करोड़ रूपये का पूंजीकरण सहायता कोष भी जारी करेंगे। वे सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को औपचारिक रूप देने की प्रधानमंत्री योजना के तहत सात हजार 500 स्वसहायता समूह सदस्यों के लिए 25 करोड़ रूपये भी जारी करेंगे। इस दौरान 75 किसान उत्पादक संगठनों के लिए चार करोड़ 13 लाख रूपये भी जारी किये जायेंगे।
ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस के साथ ग्रामीण विकास राज्यमंत्री, पंचायती राज और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों को चरणबद्ध ढंग से स्वसहायता समूहों में शामिल करना है। यह आजीविका के विविधिकरण, आय बढ़ाने और जीवन स्तर में सुधार के जरिये ऐसे लोगों को दीर्घावधि सहायता उपलब्ध कराता है। इसके तहत स्वसहायता समूह की महिलाओं को कृषि सखी, पशु सखी, बैंक सखी, बीमा सखी और बैंकिंग कॉरसपोंडेंट सखी के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है।