तीन लाख की लागत से नवापारा में रंगमंच के साथ बनेगा भवन हरेली तिहार कार्यक्रम में नवापारा पहुंचे संसदीय सचिव ने की घोषणा
महासमुंद :- ग्राम पंचायत परसदा ब के आश्रित ग्राम नवापारा में तीन लाख की लागत से रंगमंच के साथ भवन का निर्माण कराया जाएगा। यहां हरेली तिहार कार्यक्रम में पहुंचे संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने निर्माण कार्य के लिए तीन लाख की राशि देने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों को कृषि यंत्रों का वितरण भी किया।
आज रविवार को ग्राम नवापारा में हरेली तिहार का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर, सरपंच अन्नू चंद्राकर, उपसरपंच देवेंद्र चंद्राकर, सुरेश द्विवेदी, निरंजन चंद्राकर, जब्बर चंद्राकर, आवेज खान, तोषण कन्नौजे मौजूद थे।
अतिथियों के पहुंचने पर ग्रामीणों ने गाजेबाजे के साथ आत्मीय स्वागत किया। बाद इसके अतिथियों ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने उपस्थितजनों को हरेली त्यौहार की बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की इस गौरवशाली संस्कृति और परम्परा को सहेजने के लिए राज्य सरकार ने हरेली त्यौहार के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
राज्य सरकार ने पिछले साल हरेली त्यौहार पर ‘गोधन न्याय योजना’ का शुभारंभ किया। योजना के तहत सरकार ने किसानों और पशुपालकों से दो रुपए किलो की दर से गोबर खरीदी कर ग्रामीणों के लिए आय का एक नया जरिया तैयार किया है। इससे पशुधन के संरक्षण, संवर्धन और तरक्की की राह भी खुली है।
संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा जनहित में लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। अभी हाल ही में भूमिहीन खेतीहरों के लिए भूमिहीन खेतिहर मजदूर न्याय योजना की शुरूआत की गई है। इसके तहत प्रति परिवार छह हजार रूपए सालाना दिए जाएंगे।
उन्होंने ग्रामीणों से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया।
ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने रंगमंच सह भवन निर्माण के लिए तीन लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। वहीं मां महामाया मंदिर मार्ग पर बिजली पोल के लिए भी आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि चंद्राकर ने हितग्राहियों को कृषि यंत्र का वितरण किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सीईओ शशिकांत कुर्रे, तहसीलदार प्रेमलाल साहू, बीआर घोड़ेसवार, आरएन वर्मा, डीके चंद्राकर, पुष्पांजलि मिश्रा, घनश्याम ध्रुव, श्रीमती रामबाई ध्रुव, रेखराम ध्रुव, लोकनाथ यादव, प्रेमसिंग ध्रुव, नोहर ध्रुव, मन्नू ध्रुव, चरण ध्रुव, जगसिंग ध्रुव, बंटी चंद्राकर, सत्तू चंद्राकर, हृदय यादव, लीलाराम ध्रुव आदि मौजूद थे।