हरियाणा के राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री ने टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपडा को स्‍वर्ण और बजरंग पूनिया को कांस्‍य पदक जीतने पर बधाई दी

हरियाणा के राज्‍यपाल बंडारू दत्‍तात्रेय और मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपडा को स्‍वर्ण पदक जीतने और बजरंग पूनिया को कांस्‍य पदक जीतने पर बधाई दी है।

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि नीरज ने काफी लंबे अंतराल के बाद स्‍वर्ण पदक जीता है। इससे पहले अभिनव बिंद्रा ने स्‍वर्ण पदक जीता था। उन्‍होंने कहा कि यह हरियाणा और देश के लिए बहुत बडी उप‍लब्धि है।

उन्‍होंने कहा कि नीरज चोपडा की जीत का जश्‍न टोक्यो ओलंपिक से खिलाडियों के लौटने पर बाद 13 अगस्‍त को मनाया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि नीरज चोपडा को 6 करोड रूपये का नकद पुरस्‍कार दिया जाएगा और राज्‍य की खेल नीति के अनुसार उन्‍हें क्‍लास वन के पद प्रदान किया जाएगा।

पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरेन्‍द्र सिंह ने कहा कि नीरज चोपडा ने देश को गौरवान्वित किया है। उन्‍होंने कहा कि आज देश में हर कोई खुश है। पंजाब के मुख्‍यमंत्री ने नीरज चोपडा और उनके परिवार को भी बधाई दी।