रेल मंत्रालय ने सभी रेलगाडियों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के काम को मंजूरी दी

नई दिल्ली :- रेल मंत्रालय ने सभी रेलगाडियों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के काम को मंजूरी दे दी है। इनमें ईएमयू और पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं। रेलमंत्री अश्‍वनी वैष्‍णव ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित उत्‍तर में बताया कि अब तक चार हजार से भी ज्‍यादा सीसीटीवी कैमरे लगाये जा चुके हैं।