आज सभी सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित चिन्हित केन्द्रों में लगाया जाएगा कोविड वैक्सीन
जांजगीर-चांपा :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे ने बताया कि आज जिले में कोविड-19, टीकाकरण सत्र जिला अस्पताल, गट्टानी हाई स्कूल जाजगीर, सांस्कृतिक भवन जांजगीर, मिडिल स्कूल नैला, बी.डी.एम. अस्पताल चाम्पा, गांधी भवन चाम्पा और सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 18 से 44 आयु वर्ग के हितग्राहियों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हितग्राहियों के लिये कोवैक्सीन की प्रथम और द्वितीय डोज हेतु सत्र आयोजित किए जायेंगे।