सरकार ने मॉनसून सत्र में दोनों सदनों की सुचारू कार्यवाही सुनिश्‍चित करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई

नई दिल्ली :- संसद के मॉनसून सत्र से पहले सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसका उदेश्‍य संसद के दोनों सदनों की सुचारू कार्यवाही सुनिश्‍चित करने में राजनीतिक दलों का सहयोग लेना है। लोक सभा अध्‍यक्ष ओम बिडला भी आज सदन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

संसद का मॉनसून सत्र कल से अगले महीने की 13 तारीख तक चलेगा। इस दौरान लोक सभा और राज्‍य सभा की 19 बैठकें होंगी।

राज्‍य सभा के सभापति एम.वैंकेया नायडु ने कल विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की। सूत्रों ने बताया कि उन्‍होंने सांसदों से कोविड महामारी की स्थिति में लोगों की मदद के लिए तत्‍पर रहने और सभी संबंधित मुद्दो पर विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोविड से प्रभावित लोगों की समस्याओं के समाधान के लिये संसद की सुचारू कार्यवाही सुनिश्चित किया जाना जरूरी है।

मॉनसून सत्र के एजेंडे के बारे में संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी के हवाले से सूत्रों ने बताया कि सत्र के दौरान 29 विधेयक पेश किये जाने हैं। राज्‍य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने सदन में विचार-विमर्श के लिए व्‍यापक सरोकार वाले मुद्दों का प्रस्‍ताव किया। इनमें कोविड स्‍थ‍िति, किसान आंदोलन, सहकारी संघवाद से संबंधित मुद्दे और सीमा पर चीन की कार्रवाई शामिल हैं। बैठक में बीस राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपने विचार रखे और सुझाव दिये।

सदन के नेता पीयूष गोयल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमन, शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान, रेलवे और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अश्निनी वैष्‍णव भी बैठक में उपस्थित थे।