हमर विधायक-हमर द्वार अभियान के तहत नपं तुमगांव का किया भ्रमण, नागरिकों की समस्याओं से रूबरू हुए संसदीय सचिव

नागरिकों की समस्याओं का किया गया मौके पर निराकरण

महासमुंद :- हमर विधायक-हमर द्वार अभियान के तहत आज शुक्रवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने नगरपंचायत तुमगांव का भ्रमण कर नागरिकों की समस्याओं से रूबरू हुए।

उन्होंने नागरिकों की समस्याओं का मौके पर निराकरण कर सीसी रोड सहित विभिन्न मांगों पर नपं अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न वार्डों में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का नागरिकों ने आत्मीय स्वागत किया।

आज शुक्रवार को संसदीय सचिव चंद्राकर ने हमर विधायक-हमर द्वार अभियान के तहत नगर पंचायत तुमगांव के वार्डों का भ्रमण किया।

तुमगांव के भाठापारा वार्ड से अभियान की शुरूआत हुई। भाठापारा में नागरिकों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आत्मीय स्वागत किया। यहां से पदयात्रा करते हुए विभिन्न वार्डों का भ्रमण करते हुए वार्डवासियों से रूबरू हुए। यहां वार्डवासियों व एल्डरमेन हर्ष शर्मा ने वार्ड 15 गाड़ाघाट में गौठान निर्माण के लिए संसदीय सचिव चंद्राकर का ध्यानाकर्षित कराया।

उन्होंने बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरूवा गरूवा घुरूवा बाड़ी के अंतर्गत नगर पंचायत तुमगांव में गौठान निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। परंतु भूमि के अभाव में योजना का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। वार्ड 8 निवासी लोकनाथ जोगी ने आवास योजना के तहत लाभ दिलवाने तथा राशन कार्ड बनवाने की मांग रखी। इसी तरह कमलेश अजगले, संजय गहरवाल, शिवा पटेल ने वार्ड 12 में आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की। वार्ड 13 की पार्षद उमा देवी नायक, पार्षद विजय बांदे, सलीम भाठी, थानूराम साहू, धर्मेंद्र धीवर, रामकिशोर अहिरवार आदि ने बाजारपारा के शासकीय प्राथमिक स्कूल को अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में उन्नयित करने ध्यानाकर्षित कराया।

वार्ड नं तीन की महिलाओं ने सीसी रोड तथा वार्ड नंबर दो के नागरिकों ने नाली में स्लैब निर्माण की मांग की। जिस पर तत्काल संसदीय सचिव चंद्राकर ने नपं सीएमओ सौरभ तिवारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया।

वार्ड भ्रमण के दौरान जगह-जगह संसदीय सचिव चंद्राकर का नागरिकों ने आत्मीय स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, विधायक प्रतिनिधि दाउलाल चंद्राकर, कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष ढेलू निषाद, जिपं उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, राशि महिलांग, अरूण चंद्राकर, अमर चंद्राकर, संजय शर्मा, अन्नू चंद्राकर, ओमप्रकाश यादव, विजय बांदे, कपिल साहू, गौतम सिन्हा, हर्ष शर्मा, केके साहू, जितेंद्र यादव, नजरूद्धीन भाठी, धर्मेंद्र धीवर, आवेज खान, सलीम भाठी, थानू साहू, दिलीप चंद्राकर, निखिल चंद्राकर, चुड़ामणी चंद्राकर, ऋषि शर्मा, नायक सर, शिव यादव, छोटू अहिरवार, रमशीला धीवर, गिरजा धीवर, धर्मेंद्र जांगड़े, संतोष धीवर, गिरधर आवड़े, शेषनारायण, संतोष साहू, चेतन साहू, देवसिंग, मानिक साहू आदि मौजूद थे।