बिलासपुर प्रेस क्लब में कौन बनेगा अध्यक्ष

हम सब मिलकर पत्रकारिता की महत्ता को कायम रखेंगे- तरुण


बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले में विभिन्न पत्रकार संगठन है जो अपने संगठन के बैनर तले पत्रकारों की हित में कार्य कर रहे है । इसी कड़ी में बिलासपुर प्रेस क्लब के वर्तमान पदाधिकारियों ने भी अपने कार्यकाल में अध्यक्ष तिलकराज सलूजा के कुशल नेतृत्व में पत्रकारों के हित में कई सराहनीय कार्य किए है।

अब यहां पर एक बार फिर पदाधिकारियों की चुनाव होने जा रहा है । जिसमें तीन वरिष्ठ पत्रकार बंधु अध्यक्ष के पद पर चुनाव मैदान में उतरे है,अब बिलासपुर प्रेस क्लब का अगला अध्यक्ष कौन बनेगा ,यह तो आने वाले 24 जुलाई को ही पता चलेगा।

बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सहसचिव और एक कार्यकारिणी सदस्य के पद पर चुनाव 24 जुलाई को होने जा रहा है। जिसमे विकास पैनल से अध्यक्ष पद पर विरेन्द्र गहवई, उपाध्यक्ष विनीत चौहान, सचिव मदन सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर, सहसचिव अशोक व्यास ,कार्यकारिणी सदस्य के लिए रितु साहू मैदान में है।

इसी तरह विश्वास पैनल से वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र पाण्डेय, उपाध्यक्ष विनय मिश्रा, सचिव रवि शुक्ला, कोषाध्यक्ष मधु शर्मा, सहसचिव भूपेन्द्र नवरंग, कार्यकारिणी सदस्य काजल कश्यप के अलावा तीसरी पैनल आशिर्वाद पैनल है। जिसमें युवा पत्रकार मनीष शर्मा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अमित मिश्रा, सचिव इरशाद अली, कोषाध्यक्ष देवदत्त तिवारी ,सहसचिव भूपेश ओझा, कार्यकरिणी सदस्य पद पर नीरज शर्मा बिलासपुर प्रेस क्लब के चुनावी समर में उतरे हुए है।

उक्त तीनों पैनल के पत्रकार साथी शहर के जानेमाने पत्रकार है। जिन्होंने हमेशा प्रेस क्लब के साथ ही अन्य पत्रकार संगठन में सहभागिता निभाकर पत्रकारों की हित को लेकर हमेशा सड़क की लड़ाई लड़ी है।

इस बार अध्यक्ष बनने और अपने पैनल के सभी प्रत्याशियों को चुनाव में विजयश्री दिलाने के लिए पत्रकारों से संपर्क बनाए हुए है और चुनाव जीतने के बाद पत्रकारों के हित में कई वादे किए जा रहे है मगर अध्यक्ष कौन बनेगा इसे लेकर पत्रकार साथी भी कुछ नहीं बोल रहे है । जिससे सभी प्रत्याशियों के मन में घबराहट बनी हुई है कि आखिर बिलासपुर प्रेस क्लब का अध्यक्ष कौन बनेगा?

वहीं बिलासपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की चुनाव को लेकर तिफरा, बिलासपुर निवासी व प्रेस क्लब सदस्य एवं राज्य स्तरीय साप्ताहिक समाचार पत्र सर्वव्यापी के प्रधान संपादक तरुण कौशिक ने कहा कि बिलासपुर प्रेस क्लब का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य कोई भी बने ,निर्वाचित पदाधिकारी पैनल से हटकर केवल पत्रकारों की हित में कार्य करें क्योंकि आज कई पत्रकार पूरी तरह से उपेक्षित है।

हम सब पत्रकार साथियों को मिलकर जमीनी स्तर पर पत्रकारिता करने वालों को साथ देने की आवश्यकता है और पत्रकारिता की आड़ में वसूलीबाज पत्रकारों के खिलाफ हमें खुद आगे आकर कार्रवाई कराने होगें ताकि पत्रकारिता का महत्व बनी रहे है।

बहरहाल उक्त पैनल के प्रत्याशियों में से कौन – कौन विजयी घोषित होते है ,यह तो 24 जुलाई को मतगणना के पश्चात ही पता चलेगा ।