इसके क्रियाषील हो जाने से 13 ग्रामों के कृशक उपभोक्ताओं एवं ग्रामीणजनों को होगा लाभ
राजनांदगांव : – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत राजनांदगांव जिले के ग्रामीण अंचलों में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिष्चित करने के उद्देष्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पाॅवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है।
इसी परिपेक्ष्य में अमलीपारा उपसंभाग के अन्तर्गत ग्राम अतरिया में विद्यमान 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र में 3.15 एम0व्ही0ए0 के अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया।
इस प्रकार अतरिया उपकेन्द्र की क्षमता 10 एम0व्ही0ए0 से बढ़कर 13.15 एम0व्ही0ए0 हो गई है। इस नये पाॅवर ट्रांसफार्मर के लग जाने से लगभग 13 ग्रामों में विद्युत प्रदाय की स्थिति और बेहतर हो गई है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के अथक प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से अतरिया उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।
खैरागढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता छगन षर्मा ने बताया कि अतरिया उपकेन्द्र में स्थापित नवीन 3.15 एम0व्ही0ए0 का अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से लगभग 3100 उपभोक्ताओं को उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा।
इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर मुख्य अभियंता टी.के. मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता सलिल कुमार खरे ने कार्यपालन अभियंता छगन षर्मा, ए.डी. टण्डन, सहायक अभियंता मुकेष कुमार साहू, नुरेन्द्र कुमार साहू, संदीप सोनी, किरण जांगडे, कनिश्ठ अभियंता ममता कर्मकार और उनकी टीम को बधाई दी है।