रायपुर :- कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण तथा बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए रायपुर जिले में 1 हजार से अधिक स्थानों पर मोहल्ला कक्षाएं संचालित किया जा रहा है।मोहल्ला कक्षा का संचालन पालको की सहमति व सहयोग से सामुदायिक भवन परिसर,रंगमंच, हाल, सेड, वृक्षों के नीचे चबूतरा आदि स्थानों में किया जा रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी ए.एन. बंजारा ने बताया कि गत वर्ष पहली से आठवीं तक ही के बच्चों के लिए पढ़ाई तुहर दुवार के अंतर्गत मोहल्ला कक्षा संचालित की जा रही थी।

इस वर्ष कक्षा नवमी से बारहवीं के लिए भी मोहल्ला कक्षा प्रारंभ कर दी गई है। हाई एवं हायर सैकेंड्री स्कूल के प्राचार्यों द्वारा विषयावर मोहल्ला क्लास की समय सारणी बनाकर मोहल्ला कक्षा संचालित किया जा रहा है। मोहल्ला कक्षा में शिक्षकों के द्वारा आमा राईट प्रोजेक्ट, बच्चों से जमा कराया जा रहा है तथा उनसे फिडबेक लिया जा रहा है। साथ ही सेतु अभियान अंतर्गत पूर्व कक्षा के 30 प्रतिशत विषयवस्तु का अध्यापान कराया जा रहा है।

इसी तारतम्य में कल जिला शिक्षा अधिकारी बंजारा ने पचेड़ा, गोढ़ी, चंदखुरी, बकतरा, परसूलीडीह, भरेंगा, खोरपा आदि ग्रामों के मोहल्ले में चल रहे कक्षाओं का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षको एवं बच्चों का हौसला बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मोहल्ला कक्षा का संचालन किया जाएगा। मोहल्ला कक्षा के अलावा उन्होंने आनलाईन कक्षा ले रहे शिक्षकों के कार्य को भी सराहा। जिला शिक्षा अधिकारी के अतिरिक्त, जिला मिशन समन्वयक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

बंजारा ने बताया कि वर्तमान में निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों को बच्चों के घर पहुंचाया जा रहा है, वहीं हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूलों में प्रवेश का काम भी चल रहा है।