52वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव इस वर्ष 20 से 28 नवम्बर के बीच गोवा में आयोजित होगा,सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने महोत्सव का पोस्टर जारी किया
नई दिल्ली :- सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज 52वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव का पोस्टर जारी किया। इस अवसर पर फिल्मोत्सव के नियमों के बारे में पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।
फिल्मोत्सव इस वर्ष 20 से 28 नवम्बर तक गोवा में आयोजित किया जाएगा। इसे एशिया के प्राचीनतम फिल्मोत्सव में एक माना जाता है। यह भारत का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव है।
गोवा सरकार और भारतीय फिल्मोद्योग के सहयोग से फिल्मोत्सव निदेशालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय इसका आयोजन कर रहे हैं। इसे हाईब्रिड फार्मेट में आयोजित किया जाएगा।
फिल्मोत्सव में हर वर्ष भारत और विश्व की बेहतरीन फिल्में दिखाई जाती हैं। इसमें भाग लेने के लिए प्रविष्टियां 31 अगस्त तक भेजी जा सकेंगी। भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध हस्ती सत्यजीत रे की जन्मशती के अवसर पर फिल्मोत्सव निदेशालय उनकी फिल्मों का विशेष प्रदर्शन करेगा।