ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दानदाताओं से मार्च 2020 से मई 2021 तक की अवधि में कुल 86 करोड़ 44 लाख 85 हजार 622 रूपए की राशि प्राप्त हुई है तथा बचत राशि को मिलाकर खाते में कुल जमा 88 करोड़ 47 लाख में से 77 करोड़ 51 लाख रूपए जिलों एवं अन्य विभागों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं प्रबंधन के लिए दिया गया है।

वर्तमान स्थिति में मुख्यमंत्री सहायता कोष के बचत खाते में 10.97 करोड़ रूपए तथा सावधि खाते में 47 करोड़ 59 लाख रूपए को मिलाकर कुल 58.56 करोड़ रूपए जमा हैं।