कोरोना संक्रमितों के लिए आयुष-64 औषधि वितरण के लिए कुछ और केंद्र खुलेंगे
नई दिल्ली :- सरकार ने आज कहा कि मामूली और मध्यम रूप से कोविड संक्रमित मरीजों के लिए आयुष-64 औषधि के वितरण के लिए कल से दिल्ली में कुछ और केन्द्र खोले जाएंगे।
आयुष मंत्रालय ने कहा है कि अपने घरों या सरकारी संस्थानों में रह रहे लोगों को इन केन्द्रों से लाभ होगा। मंत्रालय ने पिछले शनिवार से दिल्ली के कई स्थानों पर आयुष-64 औषधि का निशुल्क वितरण शुरू किया है।
कल से सरिता विहार के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, अशोक रोड के मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, जामिया नगर के यूनानी औषधि क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान, ओखला के यूनानी मेडिकल सेंटर, सफदरजंग अस्पताल, यूनानी स्पेशियल्टी क्लीनिक डॉक्टर एम ए अंसारी हेल्थ सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया, पंजाबी बाग के केन्द्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान और जनकपुरी के केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद में उपलब्ध होगी।
रोहिणी के सेक्टर-19 में प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल में भी बुधवार से आयुष-64 का निशुल्क वितरण होगा।
मंत्रालय ने बताया कि आरटीपीसीआर की पॉजिटिव रिपोर्ट और आधार कार्ड की प्रति प्रस्तुत करने पर यह दवाई निशुल्क ली जा सकती हैं। इसके अलावा आयुष-64 और आयुरक्षा को आयुष भवन जीपीओ कॉम्प्लेक्स से भी खरीदा जा सकता है।