छत्‍तीसगढ के धमतरी, रायगढ और कोरबा जिलों में पूर्ण लॉकडाउन लगाने के लिए आदेश

छत्‍तीसगढ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ रहे हैं। इसके मद्देनजर राज्‍य के धमतरी, रायगढ और कोरबा जिलों में भी पूर्ण लॉकडाउन लगाने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। इससे पहले रायपुर सहित आठ जिलों में लॉकडाउन लागू करने के आदेश पहले से ही जारी किए जा चुके हैं।इसके साथ ही कुल 11 जिलों में लॉकडाउन लागू है।

राजनंदगांव, बेमेतरा, बालोद जिलों में आज शाम से लॉकडाउन शुरू हो गया है। जबकि जशपुर, कोरिया और बलौदाबाजार जिलों में रविवार से लॉकडाउन लगना शुरू होगा। रायपुर और पडोसी दुर्ग जिले में लॉकडाउन पहले से ही प्रभावी है।

धमतरी और कोरबा में 12 अप्रैल और रायगढ में 14 अप्रैल से लॉकडाउन लागू होगा। राज्‍य के महासमुद के शहरी इलाकों में व्‍यावसायिक गतिविधियों को सीमित करने के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस बीच, जनजातीय बस्‍तर जिले में भी रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।