होली का त्‍यौहार देश में हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है

होली का त्‍यौहार देशभर में परंपरागत हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है। बुराई पर अच्‍छाई की जीत का प्रतीक यह पर्व समाज के सभी वर्गों में बिना किसी भेदभाव के समानता और भाईचारे का संदेश देता है।

पौराणिक आख्‍यान के अनुसार भक्‍त प्रह्लाद को उसके पिता असुर हिरण्‍यकश्‍यपु की बहन होलिका ने अग्नि में जलाने की चाल चली थी लेकिन भगवान विष्‍णु की कृपा से प्रह्लाद सुरक्षित बच गया और स्‍वयं होलिका जल गई।