चीन ने कोविड-19 टीकों की आपूर्ति में भारत के प्रयासों की सराहना की

चीन ने दुनिया, विशेष रूप से गरीब देशों को कोविड-19 टीकों की आपूर्ति में भारत के प्रयासों  की सराहना की है।

बीजिंग में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने संवाददाताओं को बताया कि भारत चीन की तुलना में इन देशों को अधिक टीके उपलब्‍ध करा रहा है। उसकी यह सेवा सराहनीय है।

उन्‍होंने कहा कि चीन को उम्‍मीद है कि दूसरे देश भी दुनियाभर के देशों विशेषकर विकासशील देशों को वैक्‍सीन उपलब्‍ध कराने के लिए आगे आएंगे।