विकास योजना के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न
गरियाबंद ;- जिला पंचायत विकास योजना के संबंध में जिला सदस्यों का प्रशिक्षण सम्पन्न जिला पंचायत गरियाबंद द्वारा जिला पंचायत विकास योजना विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 फरवरी 2021 को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य 15वें वित्त के तहत प्राप्त राशि के आधार पर जिला पंचायत विकास योजना बनाने पर आधारित था।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम, सभापति धनमती यादव, मधुबाला रात्रे, फिरतु राम कंवर एवं अन्य सदस्य की उपस्थित रहें। उक्त प्रशिक्षण में 15वें वित आयोग अंतर्गत जिला पंचायत को प्राप्त 10 प्रतिशत की राशि के व्यय की प्रकिया एवं जिला पंचायत विकास योजना निर्माण के प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
जिला पंचायत विकास योजना निर्माण का मूल आधार मिशन अन्त्योदय सर्वे के बारे में साथ ही सर्वे में गैप के आधार को उक्त में शामिल करने हेतु पतंजल मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण दरम्यान उप संचालक, पद्मिनी हरदेल के द्वारा समस्त सदस्यों के प्रश्नों के उत्तर देकर समावेशी जिला पंचायत विकास योजना के निर्माण हेतु कहा गया। अंत में एच.आर.सिदार, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत गरियाबंद के द्वारा समस्त सदस्यों की उपस्थिति एवं प्रशिक्षण के सफल समापन हेतु आभार व्यक्त किया गया।