गुजरात में लोगों ने एक बार फिर भाजपा में अपना विश्‍वास जताया : अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि गुजरात में नगर निगम चुनाव में भाजपा ने 85 प्रतिशत सीट जीती हैं और राज्‍य के लोगों ने एक बार फिर पार्टी में अपना विश्‍वास जताया है।

मीडिया से बातचीत में शाह ने कहा कि विपक्ष ने किसान विरोध प्रदर्शनों और कोविड-19 जैसे कई मुद्दों को लेकर कई तरह की भ्रांतियां पैदा करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि पार्टी के पक्ष में लगातार चुनाव नतीजों ने लेह-लद्दाख से हैदराबाद तथा गुजरात तक इन भ्रांतियों को खत्म कर दिया है।

शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव के परिणाम भी पार्टी के लिए अच्‍छे होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कई सीटों पर जमानत जब्‍त हो गई और कई जगहों पर तीसरे और चौथे स्थान पर रही।

शाह ने कहा कि मात्र 44 सीटें देकर लोगों ने कांग्रेस नेताओं को आत्मनिरीक्षण करने का संदेश दिया है। अमित शाह ने कहा कि 85 प्रतिशत से अधिक सीटों पर पार्टी की जीत भाजपा सरकारों के कामकाज और उसके सिद्धांतों की जीत है।