प्रथम जूनियर (अंडर 19) राज्य स्तरीय मिनीफुटबॉल प्रतियोगिता 2021 का आयोजन 21 फरवरी से 23 फरवरी 2021 तक
राजनांदगाव :- जिले में प्रथम जूनियर (अंडर 19) राज्य स्तरीय मिनीफुटबॉल प्रतियोगिता – 2021 (बालक/बालिका) का आयोजन दिनांक – 21 फरवरी से 23 फरवरी 2021 , स्थान – दिग्विजय स्टेडियम में किया जा रहा है।
मिनीफुटबॉल एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ (रि) एवं मिनीफुटबॉल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (रि) के तत्वाधान में आयोजित यह पहली राज्य स्तरीय मिनीफुटबॉल प्रतियोगिता है। यह प्रतियोगिता तीन दिवसीय होगी और इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से 18 से अधिक जिलों से टीमें एवं करीब 250 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
मिनीफुटबॉल एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ (रि) के अध्यक्ष किशोर मेहरा जी ने बताया कोरोना काल की वजह से काफी समय से खेल गतिविधिया बंद थी जिससे खेल और खिलाड़ियों पर असर पड़ा पर 2021 नया वर्ष नई उम्मीदे लेकर आया है इस उम्मीद के साथ ही खेल कूद गतिविधियां भी शुरू हो चुकी है प्रतियोगिता में सरकार की कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है।
कोरोना काल में हो रही यह पहली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता है और इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से खिलाड़ी हिस्सा लेने आ रहे है। प्रतियोगिता की सारी तैयारियां राज्य संघ एवं जिला संघ द्वारा कर ली गयी है।
प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश (अंडर 19) बालक व बालिका टीम का चयन भी किया जायेगा जो की भविष्य में होने वाली जूनियर (अंडर 19) राष्ट्रीय स्तरीय मिनीफुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी।