जन्म-मृत्यु के आनलाईन पंजीयन के संबंध में 18 फरवरी को प्रशिक्षण

गरियाबंद :- जिले के ग्राम पंचायत सचिव/रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) व प्राथमिक तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी अर्थात रजिस्ट्रार/उप रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) के लिए 18 फरवरी को  जन्म-मृत्यु के आनलाईन पंजीयन के संबंध में तीन चरणों में सुबह 11 बजे से 01 बजे तक, दोपहर 01 बजे से 03 बजे तक, सायं 03 बजे से 05 बजे तक प्रशिक्षण आयोजित की गई है। उक्त प्रशिक्षण आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय के अधिकारियों द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया जायेगा।

कलेक्टर एवं अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) निलेशकुमार क्षीरसागर ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण हेतु जनपद पंचायत के वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कक्ष में निर्धारित समय पर विकाखसंड गरियाबंद,छुरा, फिंगेश्वर, मैनपुर एवं देवभोग अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायत सचिव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी अर्थात रजिस्ट्रार एवं उप रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) को अपने जनपद पंचायत के वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कक्ष में उपस्थित होना होगा। उक्त प्रशिक्षण हेतु जिला स्तर से प्रभारी अधिकारी नियुक्त की गई है।

जनपद पंचायत गरियाबंद हेतु उप संचालक योजना एवं सांख्यिकी एस.के. बंजारे, जनपद पंचायत फिंगेश्वर हेतु खण्ड स्तर अन्वेषक नरेन्द्र सिंह अरोरा , जनपद पंचायत छुरा हेतु सहायक ग्रेड-03 अनुराधा साहू , जनपद पंचायत देवभोग हेतु सहायक सांख्यिकी अधिकरी पुष्पेन्द्र तिवारी एवं जनपद पंचायत मैनपुर हेतु वेदप्रकाश सिन्हा प्रभारी के रूप में प्रशिक्षण में उपस्थित रहेंगे। उक्त प्रशिक्षण कोविड-19 के दिशा-निर्देशो का पालन करते हुए सम्पन्न होगा।