श्रम विभाग का विकासखंड स्तरीय शिविर 05 एवं 06 फरवरी को

गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल के अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु गरियाबंद जिले में श्रम विभाग द्वारा शिविर का अयोजन किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 05 फरवरी 2021 को विकासखंड गरियाबंद, छुरा और मैनपुर में तथा 06 फरवरी को विकासखंड फिंगेश्वर एवं देवभोग में शिविर आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर के आदेशानुसार उक्त शिविर में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (रा.) नोडल अधिकारी के रूप में मौजूद रहेंगे।

संबंधित तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत , मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, थाना प्रभारी तथा श्रम उद्योग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे और हितग्राहियों को श्रम विभाग से संबंधित योजनाओं में प्राप्त होने वाले लाभ के संबंध में मार्गदर्शन देंगे साथ ही पात्र हितग्राहियों का नाम विभिन्न योजना अंतर्गत लाभान्वित हेतु आनलाईन आवेदन कराकर सूची कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।