अब तक 9 लाख 99 हजार 65 लोगों को कोविड टीका लग चुका

सरकार ने कहा है कि देश में कोविड टीकाकरण अभियान के दौरान अब तक नौ लाख 99 हजार 65 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अपर सचिव मनोहर अगनानी ने गुरुवार को नई दिल्‍ली में पत्रकारों को बताया कि अब तक देश में 18 हजार 159 स्‍थानों पर टीकाकरण किया गया।

उन्‍होंने बताया कि यह काम 27 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में सम्‍पन्‍न हुआ। गुरुवार शाम छह बजे तक एक लाख 92 हजार 581 लोगों को टीका लगाया गया। अगनानी ने कहा कि 16 जनवरी को टीकाकरण के बाद एक व्‍यक्ति को कल रक्‍तस्राव की शिकायत हुई। उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी समस्‍या टीका लगने से सम्‍बन्धित नहीं है।