भूपेश किसानों की सरकार  हैं- मन्नूलाल साहू


छत्तीसग़ढ में वर्तमान सरकार भूपेश सरकार किसान हितैषी हैं आज हमें यह बताते हुए बड़े खुशी हो रहा है कि कांग्रेस की सरकार में चौरासी लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी कर रही सरकार पूरे हिंदुस्तान में एक मिशाल हैं जिस तरह कांग्रेस की सरकार ने घोषणा पत्र जारी किया था उसी तरह लगभग अधिकांश घोषणा पूरा किया जा चुका हैं और आगे बचा हुआ घोषणा पूरा किया जायेगा और किस मुँह से डॉ रमन सिह किसानों के बारे में बात करते हैं सन दो हजार आठ में भाजपा की सरकार व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जी के द्वारा घोषणा किया था प्रति किवंटल दो सौ सत्तर रु बोनस यानी दो हजार आठ से दो हजार तेरह के मध्य पांच साल में कुल राशि पन्द्रह किवंटल गुणित पांच साल गुणित दो सौ सत्तर रुपये बराबर बीस हजार दो सौ पचास रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों के हक का राशि खाया सन दो हजार तेरह से लेकर अट्ठारह के बीच पांच साल में समर्थन मूल्य इक्कीस सौ रुपये और तीन सौ रूपये बोनस एक साल बोनस दिया चार साल बोनस नही दिया यानी चार साल गुणित पन्द्रह किवंटल गुणित तीन सौ बराबर अट्ठारह हजार प्रति एकड़ किसानों के हक का राशि डॉ रमन सिंह ने किसानों की राशि डकार तक नही लिए वही समर्थन मूल्य सोलह सौ से सत्रह सौ रुपये दिया यानी इक्कीस सौ रूपये सत्रह सौ बराबर चार सौ गुणित पांच साल गुणित पन्द्रह कविंटल बराबर तीस हजार प्रति एकड़ की राशी किसानों की हक का होता हैं इन सबको जोड़ने से किसानों की प्रति एकड़ दस साल में बीस हजार दो सौ पचास रुपये धन अट्ठारह हजार रूपये धन तीस हजार रूपये बराबर अड़सठ हजार दो सौ पचास रुपये अंको में 68250 रूपये किसानों का हक मार दिये उल्टा किसानों को भ्रंम में डाल रहे है जो सरकार किसानों की हित मे काम कर रहा है उल्टे किसानों को भ्रमित कर राजनीतिक रोटी सेकना चाह रहे है अब छत्तीसग़ढ की किसानों व जनता जागरूक हो चुके है आपके बहकावे में नही आने वाला है। छत्तीसग़ढिया अब जाग उठा हैं पन्द्रह सालो में छत्तीसग़ढ में गरीब जनता के साथ खूब शोषण हुआ है अब आपके झांसे में नही आने वाला है।