इसी तरह गणित के 99 पदों के लिए 127 अभ्यर्थियों, अर्थशास्त्र के 61 पदों के लिए 170 अभ्यर्थियों, इतिहास के 56 पदों के लिए 168 अभ्यर्थियों, वनस्पति शास्त्र के 147 पदों के लिए 357 अभ्यर्थियों, प्राणीशास्त्र के 125 पदों के लिए 278 अभ्यर्थियों, भूगोल के 52 पदों के लिए 156 अभ्यर्थियों, समाजशास्त्र के 36 पदों के लिए 107 अभ्यर्थियों, भूगर्भ शास्त्र के 5 पदों के लिए 7 अभ्यर्थियों और कम्प्यूटर साईंस के 12 पदों के लिए 36 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

इसी प्रकार बायो टेक्नोलॉजी के 6 पदों के लिए 18 अभ्यर्थियों, कम्प्यूटर एप्लीकेशन के 20 पदों के लिए 45 अभ्यर्थियों, विधि (लॉ) के 32 पदों के लिए 25 अभ्यर्थियों, संस्कृत के 5 पदों के लिए 15 अभ्यर्थियों, माईक्रो बायोलॉजी के 8 पदों के लिए 22 अभ्यर्थियों, बायोकेमेस्ट्री के एक पद के लिए 3 अभ्यर्थियों, वानिकी के एक पद के लिए 3 अभ्यर्थियों और सूचना प्रौद्योगिकी के 8 पदों के लिए 22 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

सहायक प्राध्यापक (उच्च शिक्षा विभाग) परीक्षा 2019 के लिखित परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की अधिकृत वेबसाईट www.psc.cg.gov.in  पर भी अवलोकन कर सकते है।