देश व्‍यापी, दूसरा कोविड टीकाकरण अ‍भ्‍यास आज 33 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के 736 जिलों में होगा

नई दिल्ली :- कोविड 19 टीकाकरण का दूसरा राष्ट्रव्यापी पूर्वाभ्‍यास आज 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 736 जिलों के तीन तीन सत्र स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। इस पूरे अभ्‍यास का उद्देश्‍य वास्तविक टीकाकरण प्रक्रिया को सुगम बनाना है। प्रस्‍तावित सत्र स्‍थल पर लाभार्थियों के पंजीकरण और माइक्रोप्लानिंग समेत टीकाकरण अभियान की पूरी योजना का परीक्षण जिलाधिकारी की निगरानी में होगा। इस पूर्वाभ्‍यास में राज्‍य, जिला, प्रखंड और अस्‍पताल स्‍तर के सभी अधिकारियों को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के सभी पहलुओं की जानकारी भी दी जायेगी।

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने राज्‍यों केन्‍द्रशासित प्रदेशों के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों और प्रधान सचिवों के साथ पूर्वाभ्‍यास से पहले हुई बैठक में कई स्‍तरों पर संबंधित पक्षों के अथक प्रयासों की सराहना की। केन्‍द्र और राज्य सरकारों के अधिकारी और चिकित्सा जगत के लोग इस अभियान में शामिल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने उन वैज्ञानिकों का भी आभार व्यक्त किया, जो हाल में ही आपात स्थिति उपयोग प्रमाणीकरण प्राप्‍त करने के लिए बिना थके काम में जुटे हुए थे।

स्वास्थ्य मंत्री ने ई-वीआईएन प्लेटफॉर्म से पुन: प्राप्त किए गए अद्वितीय डिजिटल प्लेटफॉर्म, को-विन का भी उल्‍लेख किया जो टीके के वास्‍तविक उपलब्‍धता, उनके भंडारण के तापमान और कोविड-19 टीके के प्रत्‍येक लाभार्थी के बारे में सही सही जानकारी देगा। उन्होंने कहा कि इस प्‍लेफार्म पर 78 लाख से अधिक लाभार्थी पहले से ही पंजीकृत हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने सभी राज्यों के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों को आश्‍वस्‍त किया कि हर व्‍यक्ति तक टीका पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए देश की कोल्ड चेन अवसंरचना को पर्याप्त रूप से उन्नत किया गया है। इसके लिए सीरिंज और अन्य जरूरी सामग्री पर्याप्त रूप से उपलब्‍ध करायी गयी है। डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य मंत्रियों से अनुरोध किया कि वे वैक्सीन की सुरक्षा और उसके असर के बारे में चल रही अफवाहों और भ्रामक जानकारी फैलाये जाने पर सतर्क रहें। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर टीके के दुष्‍प्रभावों के बारे में चल रही अफवाहों को आधारहीन बताया।

डॉक्‍टर हर्षवर्धन कल तमिलनाडु का दौरा करेंगे और व्यक्तिगत रूप से तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही निर्धारित स्थलों पर पूर्वाभ्‍यास संचालन भी देखेंगे। वह सरकारी अस्पताल, चेन्नई में सत्र स्थल का दौरा करेंगे और उसके बाद सरकारी ओमांडुरार अस्पताल, चेन्नई भी जाएंगे। दोपहर में डॉक्‍टर वर्धन पेरियामेडु में जनरल मेडिकल स्टोर डिपो (जीएमएसडी) की संक्षिप्त यात्रा के बाद चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निजी टीकाकरण केंद्र भी जायेंगे। यह डिपो चार राष्ट्रीय टीका भंडारण सुविधाओं में से एक है और अन्य तीन मुंबई, कोलकाता और करनाल में हैं।