भारत का नया संचार उपग्रह सी.एम.एस.-01 अंतरिक्ष के कक्ष में सफलतापूर्वक स्‍थापित

नई दिल्ली :- भारत के नए संचार उपग्रह सी.एम.एस.-01 का आज पीएसएलवी सी-50 यान से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया और वह अंतरिक्ष के कक्ष में स्‍थापित हो गया। आज श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्‍द्र से इसका प्रक्षेपण तीन बजकर 41 मिनट पर किया गया। यह अभियान केवल 21 मिनट में ही पूरा हो गया।

इसरो के अध्‍यक्ष डा0 के0 सिवन ने इसके लिए अभियान दल को बधाई दी है। उन्‍होंने कहा कि यह उपग्रह विभिन्‍न प्रकार की गतिविधियों के बाद 21 दिसम्‍बर को अंतिम कक्षा में स्‍थापित किया जाएगा। योजना के अनुसार यह उपग्रह विस्‍तारित सी-बैण्‍ड के लिए अपनी सेवाएं देता रहेगा।

डा0 सिवन ने कहा कि इसरो आने वाले दिनों में भी अंतरिक्ष संबंधी खोज के लिए उपग्रह का प्रक्षेपण करता रहेगा। इन उपग्रहों में पीएसएलवी-सी 51 और लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएसएलवी शामिल हैं। उन्‍होंने यह भी बताया कि चंद्रयान-3, गगनयान और अदित्‍य एल-1 जैसे प्रतिष्ठित मिशनों की तैयारी भी चल रही है।