उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा (सरगुजा) सम्मानित

 

अम्बिकापुर :- 16 दिसम्बर 2020 को विश्व यूनिवर्सल हेल्थ-केयर-डे के अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में 12 दिसंबर 2020 को आयोजित वर्चुवल वीडियो कान्फ्रेसिंग का आयोजन किया गया।

आयोजन में पूरे देश में सर्वोत्तम कार्य करने के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की कैटेगरी में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया जिससे जिला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश गौरवान्वित है।

शहरी क्षेत्र अम्बिकापुर में सर्वाधिक कोविड मरीजों के जांच किया गया एवं निःशुल्क औषधि का वितरण किया गया। मितानिन समन्वयक शशि राजवाड़े ने बताया कि शहरी मितानिनों के द्वारा घर-घर जाकर कोविड संभावित मरीजों का लगातार सर्वे किया गया एवं उनकी जांच कराई गई।

स्वास्थ्य केन्द्र की टीम की भूमिका सराहनीय रही। अमित कुजुर एवं संतरा सिंह ने बताया कि वर्तमान कोविड काल में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा में सर्वाधिक सुरक्षित प्रसव कराया गया है।

घर-घर सर्वेक्षण कर समय पर टीकाकरण एवं गर्भवती महिला की जांच की गई जिससे आम लोगों में विश्वास बढ़ा।

आम जनता को सुलभ एवं निःशुल्क ईलाज प्रदान करना वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव जी का सपना है जिसे साकार करने के लिए पुरा नवापारा की टीम लगातार कार्य कर रही है।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव जी के द्वारा नवापारा स्वास्थ्य केन्द्र में किमोथैरेपी जैसे सुविधाएं आज अम्बिकापुर शहर में उपलब्ध कराई गई है।

कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया के मार्गदर्शन में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर नवापारा सरगुजा कोविड के कठिनतम दौर में अपनी बेहतरीन भूमिका निभाई है। डॉ. आयुष जायसवाल, डॉ. ओमप्रकाश, नरेन्द्र तिवारी के द्वारा बताया गया कि अब तक कुल 17 किमोथैरेपी के मरीज निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ ले चुके है एवं उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। पैथोलाजी जांच की सुविधा बढ़ाते हुए सीबीसी मशीन, आटो एनालाईजर, युरिन एनालाईजर उपलब्ध कराए गए है।

उच्च रक्तचाप, मधुमेह के रोगियों को निःशुल्क जांच उपचार एवं दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है। शा.चि.महा.वि.संबद्व जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सक समय-समय पर स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराते है। आकड़ों की बात करें तो इस वर्ष कुल ओपीडी 11315, आईपीडी 489, डिलीवरी 312, टीकाकरण 1023, पैथोलाजी जांच 3256, कोविड जांच 62135 एवं 10 स्वास्थ्य कैम्प में 4140 मरीजों का जांच एवं उपचार किया गया है।

डॉ. संवेदना सिंह, डॉ मनीष तिवारी एवं संजय ठाकुर के द्वारा बताया गया कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में अनेक गतिविधियां की जाती है जिससे स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ती है एवं आम जनता समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का लाभ ले पाते है। शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अमीन फिरदौसी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा के सफल माडल पर प्रशंसा प्राप्त हुई है।