सहायक समिति प्रबंधक दुलेश वर्मा निलंबित
कृषक सेवा सहकारी समिति मर्यादित घुमका के सहायक समिति प्रबंधक दुलेश वर्मा को धान खरीदी में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हैं।
धान उपार्जन केन्द्र घुमका में शासन द्वारा जारी धान खरीदी नीति 2020-21 के अनुसार धान खरीदी में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने तथा कृषकों के शिकायतों के आधार पर अपने दायित्वों के निर्वहन में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के कारण प्रबंधकारणीय बैठक के प्रस्ताव व निर्णय अनुसार सहायक समिति प्रबंधक दुलेश वर्मा को निलंबित कर दिया गया है।