अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले दो लोगों पर कार्यवाही
महासमुंद 4 नवंबर 2020//. कृषि उपज मंडी पिथौरा के कर्मचारियों के द्वारा अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले दो लोगों पर कार्यवाही की गई है।इनके पास से लगभग 62 क्विंटल अवैध धान बरामद हुआ । मण्डी निरीक्षक ने दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
मंडी के कर्मचारियों को सूचना मिली कि कुछ मंझले धान लायसेंसधारी सीमा से अधिक धान का भंडारण क़र रहे है । पुख़्ता जानकारी के आधार पर मुढीपार चौक पिथौरा एवं ग्राम लारीपुर जो कि ओड़िशा राज्य की सीमा के पास है । सीमा से अधिक अवैध रूप से धान का भंडारण कर रहे अरुण कुमार अग्रवाल मुढीपार चौक और सुशांत पितालखपति प्रधान के यहाँ छापा मारा । छापे में अग्रवाल के गोदाम से 75 कट्टा (30 क्विंटल ) और सुशंत के गोदाम से 80 पैकेट (32 क्विंटल ) अवैध रूप से भंडारण किया जाना पाया गया।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में धान खरीदी 1 दिसम्बर से शुरू होनी है। महासमुंद जिला राज्य की सीमावर्ती जिला होने के कारण अन्य राज्यों से अवैध धान परिवहन की आशंका बराबर बनी रहती है ।
जिससे कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में ज़िले में तहसीलदार,थाना प्रभारी,खाद्य निरक्षक की संयुक्त उड़नदस्ता टीम का गठन कर अवैध धान परिवहन पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
ओड़िशा सीमा पर बसे गांव आदि पर अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए जांच नाका भी बनाए गए है ।
नाकों पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारी बराबर नज़र और निरीक्षण कर रहे है ।