कलेक्टर गोयल की अध्यक्षता में जिला टॉस्क फोर्स कोविड-19 वैक्सिनेशन के संबंध बैठक सम्पन्न

निकट समय में टीकाकरण  शुरू होने की संभावना को देखते हुए सभी सुरक्षित तैयारियाँ पूरी कर लें:-कलेक्टर

महासमुन्द :-  कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में कल जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला टॉस्क फ़ोर्स कोविड — 19 वैक्सिनेशन के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एन के मंडपे,  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविंद गुप्ता,  विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि  डॉ नितिन पाटिल, डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी राबर्ट मिंज, महिला एवं बाल विकासाधिकारी सुधाकर बोदले, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एकेडमी ऑफ पिड्याट्रिक के जिला प्रतिनिधि विमल चोपडा, एच  एस गुरूदत्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर  ने कहा कि भारत मे अब तक कोविड-19 के लिए टीकाकरण प्रारम्भ नही हुआ है। निकट समय में टीकाकरण  शुरू होने की पूरी संभावना है । इसे ध्यान में रखते हुए सभी संबंधित सुरक्षित तैयारियाँ पूरी कर ली जाए । ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी है, इसका बचाव ही ईलाज है। इसके लिए नागरिकों को सामाजिक दूरी बनाए रखना, समय-समय पर साबुन से हाथ धोना, सेनेटाइजर का उपयोग  करना और मास्क लगाना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए स्टेंडर्ड एक्सेल बेस्ड टेम्पलेट में सभी हितग्राहियों की जानकारी एकत्र की जाएगी। इस टेम्पलेट में सभी सभी शासकीय एवं निजी स्वास्थ संस्था में कार्यरत समस्त कार्यकर्ताओ  की जानकारी अपलोड की जाएगी। इस पोर्टल में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा आयुष विभासग के समस्त अधिकारी कर्मचारियों एवं मितानिन कार्यकर्ताओ की जानकारियां अपलोड करें।

कलेक्टर ने कहा कि जानकारी अपलोड करते समय शासन के समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों और गाइड लाईन का अनिवार्य रूप से ध्यान रखे तथा इस कार्य पर किसी तरह के लापरवाही ना करे।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए शासकीय अमले, निजी अमले और सेवानिवृत्त वैक्सिनेटर को अच्छी तरह से प्रशिक्षण उप्लब्ध कराया जाए।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकार द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा । अभी फ़िलहाल कोविड -19 की रोकथाम एवं नियंत्रण में संलग्न कर्मचारियों को सबसे पहले प्राथमिकता को ध्यान में रखा जाएगा । उसी अनुसार तैयारियों की जा रही है ।

अधिकारियों ने बैठक में बताया कि जिले में 20 कोल्ड चैन पॉइंट बनाया जा रहा है तथा 03  नए कोल्ड चैन बनाया जाना प्रस्तावित किया जाएगा ।