छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर चर्चा-गोष्ठी संपन्न
रायपुर, 28 नवम्बर 2020/ छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर संस्कृति विभाग द्वारा आज 28 नवम्बर को चर्चा-गोष्ठी का आयोजन किया गया।
महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय रायपुर के सभागार में आयोजित इस गोष्ठी में छत्तीसगढ़ी भाषा एवं साहित्य पर विशेष योगदान देने वाले विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त किए।
गोष्ठी में मीडिया में छत्तीसगढ़ी भाषा, छत्तीसगढ़ भाषा की निरन्तर विकास उपयोग और महत्व पर प्रकाश डाला गया।
इस मौके पर संस्कृति संचालक अमृत विकास तोपनो, नंदकिशोर शुक्ला बिलासपुर, वैभव पाण्डेय बेमेतरिहा रायपुर, संजीव तिवारी अधिवक्ता दुर्ग, देवेश तिवारी रायपुर, मीर अली मीर सहित बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ी राजभाषा के जानकार शामिल हुए।