राजीव दीक्षित जी की जयंती एवं पुण्यतिथि पर स्वदेशी चिंतर संगोष्ठी 30 नवम्बर को

राजनांदगांव :-  स्वदेशी, स्वावलंबन और स्वाभिमानी भारत के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले राजीव भाई दीक्षित की जयंती एवं पुण्यतिथि पर 30 नवम्बर 2020 को स्वदेशी चिंतन संगोष्ठी का कार्यक्रम रखा गया है।

संगोष्ठी का आयोजन संध्या 5 बजे गौ नेचुरल, बाबा फतेह सिंह हॉल के पास स्टेडियम रोड अनुपम नगर राजनांदगांव में किया गया है।

संगोष्ठी में राजीव भाई के विचारों को आत्मसात करते हुए स्वदेशी से स्वावलंबी भारत, जैविक कृषि, स्वदेशी रोजगार सहित अन्य विषय पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया जाएगा। जिसमें स्वदेशी समर्थक, देशभक्त, गौपालकों, जैविक कृषि करने वाले किसानों से निवेदन है कि वे कार्यक्रम अपनी उपस्थिति प्रदान करें।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोबाईल नंबर 8770088110 में संपर्क कर सकते हैं।