NATIONAL मध्य प्रदेश में, वैक्सीन के तीसरे चरण का आज से ट्रायल शुरू हो रहा है November 27, 2020November 27, 2020 anil pusadkar भोपाल भोपाल :- मध्य प्रदेश में, कोरोना की वैक्सीन के तीसरे चरण का आज से क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और भारत बायोटेक इंटरनेशनल के कोरोना वैक्सीन का तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल भोपाल के विभिन्न अस्पतालों में किया जाएगा।