केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक डाक टिकट-माई स्टैंप ऑन छठ पूजा जारी की
नई दिल्ली:- केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 19 नवम्बर को एक डाक टिकट-माई स्टैंप ऑन छठ पूजा जारी की।
https://chat.whatsapp.com/CrMHlbBOb7l6iIHXZBy3Co
छठ पूजा पर माई स्टेम्प देशभर के प्रमुख डाकघरों और टिकट संग्रहालयों में उपलब्ध है। एक विशेष लिफाफा भी जारी किया गया है।
जिसका विषय है छठ-सादगी और स्वच्छता का प्रतीक।