दिल्ली के मुख्‍यमंत्री ने आज कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए नई दिल्‍ली में सर्वदलीय बैठक की

नई दिल्ली:- दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल ने आज कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए नई दिल्‍ली में सर्वदलीय बैठक की। बैठक के बाद एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि बैठक में सभी दलों से सहयोग मांगा गया। उन्‍होंने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं बल्कि सेवा करने का है।

उन्‍होंने सभी दलों से अनुरोध किया कि वे अपने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच मास्‍क बांटने में लगायें। केजरीवाल ने कहा कि सभी दलों ने जनता की सेवा करने का भरोसा दिलाया।