मोदी ने अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन से बातचीत की
नई दिल्ली:- अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें बधाई दी।
दोनों नेताओं ने भारत-अमरीका कार्यनीतिक भागीदारी के प्रति वचनबद्धता व्यक्त की और साझा प्राथमिकताओं और चुनौतियों के बारे में विचार-विमर्श किया। बातचीत में कोविड-19 महामारी, जलवायु परिवर्तन और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री ने अमरीका की निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भी बधाई दी। मोदी ने कहा कि उनकी सफलता भारत-अमरीकी समुदाय के सदस्यों के लिए गौरव और प्रेरणा का विषय है।